Top 5 5G Mobiles Under 30,000
Table of Contents
IQOO 7
![]() |
Image Credit: Amazon |
यह फोन 6.62-Inch Touchscreen Display के साथ आता है जिसका Resolution 1080×2400 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है।
iQOO 7 Octa-Core Qualcomm Snapdragon 870 Processor द्वारा संचालित है।
यह 8GB रैम के साथ आता है। IQOO 7 Android 11 चलाता है और 4400mAh की बैटरी द्वारा संचालित है।
तो अब बात करते है इसके Camera की तो आपको IQOO 7 के Back में तीन Camera मिलते है पहिला 48MP OIS Camera, दूसरा 13MP Wild Angel ओर Macro Camera ओर तीसरा 2MP का Mono Camera आता है। ओर साथ ही साथ Font Camera में आपको 16 MP का Selfie Camera मिलता है।
IQOO 7 8GB Ram ओर 128 GB Rom के साथ आता है और आपको इसमे In Display Fingerprint ओर Face Unlock की Security मिलती है।
IQOO 7 के Features में आपको 5G Support, Dual 4G VoLTE, WiFi Calling, Bluetooth 5 ओर WiFi 6 जैसे Features मिलते है।
इसमें आपके 4400mAH की Battery आती है और साथ ही साथ 66W की Fast Charging भी अति है जो कि आपके IQOO 7 फ़ोन को आदे घंटे में फूल Charge करता है।
OnePlus Noard 5G
![]() |
Image Credit: Amazon.in |
वनप्लस नॉर्ड उन फोन में से एक है जो बहुत पसंद किया जाता है। OnePluse Noard 5G फोन में आपको FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.44-इंच का डिस्प्ले और 20: 9 Aspect Ratio और 90Hz का Refresh Rate मिलता है।
OnePluse Noard 5G में आपको Oxygen Os 10.5.2 आता है जोकि Android 10 पर Based है। ओर आपको OnePluse Noard में Qualcomm Snapdragon 765G 5G Processor मिलता है जो कि India में तीन Variant में आता है पहिला है 8GB Ram / 128GB, 12GB / 256GB ओर 6GB / 64GB वैसे तो Global Market ने पहिले दो ही Variant आते है। और जो तीसरा Variant है ओ सिर्फ India में ही आता है।
अब बात करते है Camera की तो वनप्लस नॉर्ड के बैक में चार कैमरों के साथ आता है। इस सेट-अप में पहिला 48MP प्राइमरी कैमरा है, दूसरा 8MP वाइड-एंगल कैमरा है, तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा है और चैथा 5MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। ओर फ्रंट में डुअल सेटअप में 32MP का मुख्य और 8MP का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। ओर बात की जाए Battery की तो इसमे आपको 4115mAH की Battery मिलती है।
Mi 11 x
![]() |
Image Credit: Amazon.in |
Mi 11 x में आपको FHD+ 6.67” AMOLED DotDisplay मिलता है। ओर साथ ही 20:9 Aspect ratio ओर 120Hz का Refresh Rate मिलता है।
फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन बहुत ही अछे हैं। Xiaomi Mi 11X सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48 MP + 8 MP + 5 MP कैमरे हैं ताकि आप खूबसूरत तस्वीरों के रूप में पोर्ट्रेट, लैंडस्केप और बहुत कुछ कैप्चर कर सकें।
रियर कैमरा सेटअप की विशेषताओं में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस शामिल हैं।ओर Font Camera 20 MP का है ताकि आप कुछ अद्भुत सेल्फी क्लिक कर सकें और वीडियो चैट कर सकें।
इसके अलावा, Xiaomi Mi 11X Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाता है और इसमें एक अच्छी 4520 mAh की बैटरी है, जो आपको मूवी देखने, गाने सुनने, गेम खेलने और बिना किसी Charging Problem की चिंता करते हुए इसे घंटों तक इस्तेमाल करने देती है।
MI 11 X दो Variant में आता है पहिला 6GB + 128GB 8GB + 128GB ये मोबाइल Celestia Silver, Cosmic Black, Lunar White ये तीन Colours में मिलता है।
Vivo v21 5g
![]() |
Image Credit: Vivo.com |
Vivo V21 में आपको 6.44 इंच (16.36 सेमी) का डिस्प्ले मिलता है जिसमें 2400 x 1080 पिक्सेल का रिज़ॉल्यूशन है ताकि आप crystal clear के साथ वीडियो देखने या गेम खेलने का मजा उठा सकते हो।
इसके अलावा, फोन 8 GB Ram + 128 GB Rom इस Variant के साथ आता है।
अगर हम बात करे इसके Processor की तो Vivo v21 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो 8GB Ram ओर 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जो कि 1TB तक विस्तार योग्य है।
Vivo V21 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में, इसमें 44MP का सेल्फी कैमरा है।
Vivo V21 फोन में आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है जो USB टाइप C पोर्ट को सपोर्ट करती है और सात ही 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
अगर बात करे मोबाइल Features की तो इस फोन में आपको ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और म्यूजिक स्ट्रीमिंग को कनेक्ट करने के लिए यूएसबी टाइप सी इंटरफेस भी हैं।
Realme X7 Pro
![]() |
Image Credit: Realme.com |
Realme X7 Pro में आपको 6.55 inch का Full HD+ Super Amoled Panel Display आता है। ओर साथ ही सात In Display Fingerprint ओर 120Hz का Refresh rate भी मिलता है। Realme X7 Pro में आपको Gorilla Glass की Display Protection मिलती है और HDR Video Playback Support भी मिलता है।
ओर बात करे Realme X7 Pro के प्रोसेसर की तो इसमें आपको ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डायमेंशन 1000+ का प्रोसेसर मिलता है। ओर इसका OS Android 10 पे based है।
Realme X7 Pro में 64MP का main camera, 8MP ultrawide camera, 2MP का depth Sensing Camera ओर 2MP macro camera ओर साथ ही साथ 16MP का Selfie camera आता है।
ओर ये मोबाइल 8GB Ram ओर 128GB Internal Storage के साथ आता है। ओर इसीके साथ ही 4500mAh की Battery ओर 65W superdart fast charging की technology use की गई है।
Conclusion