ATM का Full Form क्या है और ATM Machine कैसे काम करती है।
Table of Contents
ATM का इतिहास | History Of ATM
सबसे पहिले एटीएम London के Barclays Bank में लगया गयाथा जिसे John Shepherd Barron ने 27 जून 1967 को आविष्कार किया था। जब John Shepherd Barron एटीएम का अविष्कार किया तब उसमें 6 digit की Pin Support करतिथि लेकिन लोगोको उस 6 अंक ध्यान में रखनेमें बोहत मुश्किल होतिथि इसी लिए Pin को 6 digit से हटाकर 4 digit का करदिया गया।
भारत मे सबसे पहिला एटीएम हॉन्गकॉन्ग ओर शंघाई बैंक कारपोरेशन द्वारा 1987 में स्थापित किया गया। ओर दुनियाक सबसे पहिला फ्लोटिंग एटीएम भारत के केरल प्रदेश में स्थापित हुआ था।
आज भारत मे टोटल 2,07,813 से भी जादा एटीएम मौजूद है, जिसमे जबसे जादा एटीएम State Bank Of India के है। जोकि 60,000 से भी जादा है। ओर भारत मे टोटल 86 Crore से भी जादा ATM Debit Card है
रोमानिया में एक यैसा एटीएम मौजूद है जहाँ कोही भी व्यक्ति बिना बैंक खाते के एटीएम से पैसा निकाल सकता है।
ATM Full Form | ATM के अन्य फुलफॉर्म
जैसे कि अपने पढ़ा ATM Full Form है Automated Teller Machine पर कुछ देश और कुछ कुछ जगाओ पर इस का फुलफॉर्म अलग अलग है। नीचे सारे फुलफॉर्म की लिस्ट दी गई है।
Asynchronous Transfer Mode
Angkatan Tentera Malaysia
Air Traffic Managment
Altamira Airport
Association Of Teacher Of Mathematics
जरुर पढ़े:
TRP Full Form | What is TRP and how to calculate?
chori hua mobile yafir khoya hua mobile kaise khoje fast method
Whatsapp se paise kaise kamaye | How to earn money with whatsapp
Top Useful Google Tips And Tricks & Amazing Eastereggs
एटीएम के पुर्जे | ATM All Parts In Hindi
एटीएम को आप दो पार्ट में डिवाइड करके समज सकते हो एक है Input Device ओर दूसरा है Output Device
Input Device में एटीएम के अंदर के पार्ट आते है जो कि हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे और Output Device में बाहरी पार्ट आते है जहाँपर आप एटीएम को कमांड देते हो।
◆ Input Device
Keypad: keypad के जरिये आप आने पिन को एंटर कर सकते है, आप कितना अमाउंट निकलना चाहते हो उसे enter कर सकते हो, अपने प्रॉसेस को क्लियर कर सकते हो, अपने ट्रांजैक्शन को cancel कर सकते हो।
◆ Output Device
Speeker: ये कुछ कुछ एटीएम में ही उपलब्ध होता है जोकि आपको ट्रान्जेक्शन को पूरा करने में help ओर Audio Feedback देता है।
Cash Dispenser: ये भी एक महत्वपूर्ण डिवाइस है जिस से सारा कार्य ( Transaction) पूरा होनेकेबाद आप अपना कॅश विड्रॉ कर सकते हो।
Receipt Printer: ये एक यैसा device है जोकि आपको transaction पूरा होने के बाद एक Receipt देता है जिसमे आपके transaction सम्बंधित सारी जानकारी होती है।
तो दोस्तों इस तरासे पूरा एटीएम काम करता है।
ATM के प्रकार | Types Of ATM
Online ATM
Online ATM में आपका खाता 24 घंटे बैंक के डाटाबेस ओर सर्वर से कनेक्ट रहता है। इसी कारण आप अपने खतेसे जितनी राशि है सिर्फ उतनी ही राशि का इस्तमाल कर सकते हो।
Offline ATM:
Offline ATM में आपका खाता बैंक के डाटाबेस से कनेक्ट नही रहता ये सिर्फ कार्य के वक्त ही सर्वर से कनेक्ट होता है। Offline ATM से अपने अपने खाते में पड़ी हुई राशि से भी अधिक राशि निकल सकते हो परतु बैंक इस पे अपना व्याज लागत है। यानी कि अगर आपके खाते में राशि नही भी रहेगी ताबिभी आप खतेसे पैसा निकाल सकते हो।
On Site ATM
जो एटीएम बैंक या ब्रांच के अंदर रहता है उसे On Site ATM कहा जाता है।
Of Site ATM
जो एटीएम बैंक परिसर के बाहर यानी कि किसी बाहर के जगा होता है उसे Of Site ATM कहा जाता है।
White Label ATM
जिस एटीएम को नॉन बैंकिंग कंपनी द्वारा स्थापित किया जाता है उसे White Label ATM कहा जाता है। ये एटीएम जादातर रूरल एरिया में दिखाई देते है।
Yello Lebal ATM
ये एटीएम E-COMMERCE के आदान प्रदान के लिए इस्तमाल किया जाता है।
Orange Label ATM
ये एटीएम stock ट्रान्जेक्शन के लिए प्रदान किये जाते है।
Green Lebal ATM
ये एटीएम कृषि लेनदेन के लिए इस्तमाल किये जाते है।
ATM के फायदे | Advantages Of ATM
एटीएम की सुविधा पूरे 24 घंटे उपलब्ध रहती है और गांव हो या शहर अब हर जग एटीएम की सुविधा उपलब्ध है जिससे आप तत्काल पैसे निकाल सकते हो।
एटीएम की सुविधा का इस्तमाल करने के लिए पिन की सहायता पड़ती है अगर आपका एटीएम कार्ड कही खो जाए तो आपका कार्ड पिन के बिना कोही इस्तमाल नही कर सकता इसससे आपकी राशि सुरक्षित रहती है। ओर आप QR Code Scan करके भी आपके एटीएम से पैसे निकाल सकते हो।
बैंक के साथ आपका नंबर लिंक रहता है इससे आपके सारे एटीएम के ट्रांजैक्शन की जानकारी आपके मोबाइल पे sms के जरिये मिलती है इससे cyber crime होने की गुंजाइश ना के बराबर होती है।
QR Code स्कैन करके एटीएम से पैसे कैसे निकले?
फिर जितना आपको अमाउंट निकलना है उसे Enter करना होगा। फिर आपकी UPI App में यक Authorised मैसेज आएगा उसे एक्सेप्ट करना होगा। मैसेज अप्रूवल होने के बाद आप ATM से पैसा विथड्रॉ कर पाएंगे।
यह शायद थकाऊ है लेकिन यह आपके लेनदेन को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है। फ़िलहाल इस नहीं सुविधा से आप 5000 रुपये तक निकल सकते है।
mera name Krishna hai or ham apke blog niyamit pathak hai .
Aapke dwara di gai jankari kafi achhi or helpful hai. Ham ise apne bloag me jarur use karenge. Is tarah ke information ke liye thank you so much.
AApka blog kaafi helpful hai, iska customization bahut achha hai. great information.
maine bhi ek hindi blog start kiya hai. jo Electrical & Technical vishay par hai.
धन्यवाद