Top 18 Useful Whatsapp Tips And Tricks 2021

 Top 18 Useful Whatsapp Tips And Tricks 2021

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका रोमांचिक ओर useful लेख में। इस लेख में हम Top 18 Useful Whatsapp Tips And Tricks देखेंगे जिसे जानकर आप किसिभी
whatsapp problem को solve कर सकते हो, ओर अपने दोस्तोंको हैरान कर सकते हो।
 
Top 20 Useful Whatsapp Tips And Tricks

Tips & Trick No 1

दोस्तो कभी भी आपको whatsapp पर कोई Massage Send करता है, ओर आप उस Massage को Seen करते हो तो उस यक्ति के whatsapp पर Blue Colour की Dubbel Tick दिखाई देती है।
इस से उस यक्ति को पता चल जाता है कि अपने massage को seen किया है।
दोस्तो इस trick का use करके आप उस यक्ति के massage को seen कर सकते हो, ओर उस यक्ति को पता भी नही चलेगा कि अपने massage देखा या नही।
दोस्तो इस trick का use करने के लिए आपको जभ भी उस यक्ति का massage आता है, तो आपको अपने Device को Airplane Mode पर डालना होगा।
Airplane Mode पर डालने के बाद अपको उस massage को seen करना होगा इससे उस यक्ति के device पर आप Offline दिखाई देंगे और Blue Dubbel Tick भी नही होंगी।

Tips & Trick No 2

दोस्तो इस Tip का इस्तेमाल करके आप अपने एक  Device में दो दो whatsapp app use कर सकते हो।
दोस्तो हालांकि कई whatsapp users एक Original Whatsapp का use करते है। ओर एक GB Whatsapp का जो कि एक third party app है। ये Risky हो सकता है।
अगर आप Risk नही लेना चाहते हो तो आप एक  Original Whatsapp App को use कर सकते हो और एक Whatsapp Business का इस्तमाल कर सकते हो, जो कि Whatsapp का ही Product है।

Tips & Trick No 3

दोस्तों जब भी आपको किसी व्यक्ति को whatsapp पर massage करना होता है, तो पहिले आपको उस व्यक्ति के number को Save करना पढ़ता है। फिर massage करना पढ़ता है।

दोस्तो इस trick का इस्तमाल करके आप बिना number को save करे किसी को भी message कर सकते हो।

इस trick का इस्तमाल करने के लिये आपको google Chrome पर जाकर https//:wa.me/number को Search करना होगा, जैसे ही आप Search करोगे आपको Massege का Option दिखाई देगा वहां click करके आप उस व्यक्ति को massage कर पाओगे ओभी बिना number save करे

Top 20 Useful Whatsapp Tips And Tricks

Example : https//:wa.me/1234567890

Tips & Trick No 4

दोस्तो इस trick का इस्तमाल करके आप whatsapp के Font को Change कर सकते हो।

Top 20 Useful Whatsapp Tips And Tricks

इसके लिये आपको Massage को Type करके long press कर Select All करना होगा। और फिर side में दिखाई गये Three Dot के ऊपर click करना होगा। click करने के बाद आपको Font के Option दिखाई देंगे जिससे आप font को Change कर पाओगे।

जरूर पढ़े: instagram se paise kaise kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2021

Tips & Trick No 5

दोस्तों कई बार यैसा होता है कि आप अचानक किसी group में add हो जाते हो। ओ भी unknown member add करता है जिसे आप पैचानते भी नही। जोकि बोहत Erited करता है।

दोस्ती इस trick का इस्तेमाल करके आप इस Problem से छुटकारा पा सकते हो।

इसके लिये आपको whatsapp app के Account Settings पर जाकर Privacy पर click करना होगा। जैसे ही आप click करोगे आपको निचे एक Groups का Option दिखाई देगा उस पर click करना होगा। फिर आपको तीन Options दिखाई देंगे Everyone, My Contact, My Contact Except

आपको My Contact के ऊपर Click करना होगा। ये Setting करने के बाद आपको सिर्फ ओही यक्ति group में add कर सकता है जिसका number अपने save किया है।

Tips & Trick No 6

दोस्तो इस trick का इस्तमाल करके आप अपने किसीभी Favorat Parson को याफिर अपने दोस्त को अपना live Location भेज सकते हो जिसे follow करके ओ आपतक आसकता है।

इस के लिये आपको whatsapp पर जाकर location के ऊपर click करना होगा जिससे उस व्यक्ति को आपका current location जायेगा जिससे ओ यक्ति आपको आसानीसे ढूंड पायेगा।

Tips & Trick No 7

दोस्तो इस Trick का इस्तमाल करके आप अपने Whatsapp app में Lock लगा सकते हो। Without Using Therd Party App

दोस्तो जब भी आप किसी भी Therd Party App को use करते हो तो उसमें ओ App आपके data को Access करता है। ये थोडासा Risky हो सकता है।

इस कारण ये trick आपके लिये Useful हो सकती है।

आपको अपने whatsapp पर जाकर

 Settings/Account/Privacy  पर Click करना होगा। जैसे ही आप Click करते हो आपको सबसे आखिर में Finger Print का Option मिलता है।

जिसपर click करके आप अपने whatsapp पर lock लगा सकते हो।

जरूर पढ़े: Whatsapp se paise kaise kamaye

Tips & Trick No 8

दोस्तो इस trick का इस्तमाल करके आप अपने Whatsapp Chat का Google Drive में Backup ले सकते हो।

इस trick के इस्तमाल से जब भी आपका फ़ोन घूम हो जाता है, याफिर चोरी हो जाता है तो आप अपना backup ले सकते हो।

दोस्तो अगर आपके chat बोहुत ही Important है। आप उसे खोना नही चाहते हो। तो आप ये Setting जरूर करे।

आपको Whatsapp App के Settings में जाकर Chats के option पर click करना होगा, click के बाद आपको एक Backup का option मिलेगा जिस पर आप click करके अपने Chats का Backup ले सकते हो।

दोस्तो इस Setting से आपके सारे chats google drive में save होते रहेंगे।

Tips & Trick No 9

दोस्तो इस trick का इस्तमाल करके आप अपना खुदका Intresting Sticker बना सकते हो।

इसके लीये दोस्तो आपको एक Therd Party app use करना होगा जिसका नाम है Sticker Maker, जोकि आपको PlayStore पे मिल जायेगा उसे Install करना होगा।

उस app को open करके आपको login होना होगा और अपने कमसे कम तीन फोटका Sticker बनाना होगा और फिर उस app से अपने Whatsapp पर Add करना होगा।

इस तरीकेसे आप अपने बोहत सारे Intresting Whatsapp Stickers बना सकते हो।

Tips & Trick No 10

दोस्तो इस trick इस्तमाल करके आप किसीको भी Automatically Massage भेज सकते हो।

दोस्तो कभी कभी आप किसी काम मे Busy होते हो और तभी आपको Whatsapp पर Massage आता है तो आप Reply नही दे पाते और जिसने Massage किया है तो घुस्सा हक जाता है।

इस trick का इस्तमाल कर आप busy Time में किसी को भी Automatic message कर सकते हो कि आप busy हो याफिर बाद में बात करते है etc.

इसके लिये आपको एक App को Install करना होगा जिसका नाम है WhatsAuto App ये आपको Play Store Install करना है।

दोस्तो app को install करने के बाद आपको सिर्फ और सिर्फ Notification की Permission देना है क्यो की ये therd party app है जोकि आपके Massage को Read करेगा और Automatic Reply करेगा।

Permission देने के बाद आपको किसी Individual Parson याफिर Group को Select करना है जिसमे आप Automatic Message भेजना च्याहते हो।

फिर आपको जो massage भेज ना है उसे Select करना हो गया याफिर आप आपका Massage type करके Save कर सकते हो।

फिर जो भी आपको whatsapp पर massage करेगा तो उस व्यक्ति को Automatic Massage जायेगा।

परंतु दोस्तो आप Therd Party app ka use कर रहे हो। ये Risky हो सकता है।

पढ़े: chori hua mobile yafir khoya hua mobile kaise khoje fast method

Tips & Trick No 11

दोस्तो इस trick का इस्तमाल कर के आप सिकी को भी whatsapp पर Pin कर सकते हो यानी कि जब भी आप अपना Whatsapp खोलोगे तो उस यक्ति का जिसे अपने pin किया है उसका number सबसे ऊपर दिखाई देगा।

इसके लिये आपको जिसको भी pin करना है उस के ऊपर long press करना है जैसे आप long press करोगे आपको ऊपर एक pin का Sign दिखाई देगा जिसे click करके आप उस व्यक्ति को top पर ला सकते हो।

यानी कि जब भी आप अपना whatsapp खोलोगे तो उस व्यक्ति की Chat आपको सबसे ऊपर दिखाई देगी।

Tips & Trick No 12

दोस्तो इस trick का इस्तमाल कर के आप किसी के भी massage को save कर सकते हो।

कभी कभी हमको कोई massage या फिर कोई बात पसंद आती है और हमे ओ बार बार पढ़ ने की इच्छा होती है लेकिन उस ग्रुप में जादा massage होने के कारण उस बात को हैम खोज नही पाते।

इस trick का इस्तमाल करके आप उस massage को bookmark कर सकते हो। इसके लिये आपको उसे massage पर long press करना होगा फिर आपको उपर एक स्टार दिखाई देगा उसपर click करना होगा।

जैसे ही आप click करते हो तो ओ masssage आपके bookmark में save हो जाता है। जिसे आप कभी भी पड़ सकते हो।

Tips & Trick No 13

दोस्तो इस trick इस्तमाल करके आप अपने Whatsapp के Chat Background को change कर सकते हो।

दोस्तो इसके लिये आपको Whatsapp के settings में जाकर Chats पर click करना होगा जैसे ही आप click करते हो आपको एक Wallpaper का option दिखाई देगा।

उस पर click करके आप कोनसे भी colour का Background याफिर अपनी फोटो भी लगा सकते हो।

Tips & Trick No 14

दोस्तो कभी कभी Whatsapp group पर ढेरसरे massage आते है जिस के कारण मोबाइल lag होने लगता है और आप बोहत ही परेशान होने लगते हो।  परंतु उस group से आप left नही होना चाहते।

इस trick से आप उस group को mute कर सकते हो जिससे उस group के आपको notification नही आयेंगे जब भी आप उस group को open करोगे तभी आपको उसके सारे massage दिखाई देंगे।

इसके लिये आपको उस group के ऊपर long press करना होगा और ऊपर आपको mute का option दिखाई देगा उसपर click करना होगा जिसके कारण उस group के massege के notification नही आयेगी जब भी आप उस group को open करोगे तभी आपको massage दिखाई देंगे।

Tips & Trick No 15

दोस्तो इस trick से आप अपने massage को Schedule कर सकते हो।

Example : मान लेते है आपके दोस्त कल birthday है और आपको रात के 12 बजे उसको birthday wish करना है परंतु इतनी देर आप जग नही सकते या फिर रातको उठ नही सकते लेकिन इस तरीके का इसतमाल करके आप Automatic उस को 12 बजे Massage सेंड कर सकते हो।

इसके लिये आपको third party app का इस्तमाल करना होगा जोकि risky हो सकता है। तबी भी आप इस trick का इस्तमाल करना चाहते हो तो आपको PlayStore पर जाकर Search करना है whatsapp message schedule आपको कई सारे App मिल जायेगी उसमे से एक download करना है।

जैसे ही आप उस app को open करेंगे आपको उस app को Accessibility की permission देनी पड़ेंगी जिससे ये app आपके whatsapp account को access कर पायेगा ओर ठीक 12 बजे आपके दोस्त को massage कर send हो जायेगा।

परंतु दोस्तो इस app का इस्तमाल करने के लिये आपको आपके मोबाइल में lock नही लगा ना होगा। अगर आपके फोन को lock लगा है तो ये trick काम नही करेगी।

Tips & Trick No 16

दोस्तो इस trick का इस्तमाल करके आप अपने whatsapp account को किसिभी laptop याफिर computer पे चला सकते हो।

इसके लिये आपको Computer के किसिभी browser पे जाकर web.whatsapp.com को search करना है। search करने के बाद आपको एक QR Code दिखाई देगा उस QR Code को आप अपने Whatsapp के Scanner से Scan करना होगा।

जैसे ही आप उसे scan करोगे आपके laptop याफिर Computer में आपका Whatsapp Account Open हो जाएगा और उप उस Account को Access कर पाओगे।

Tips & Trick No 17

दोस्तो अगर आपके Whatsapp में Automatic Photo Video Download होते है Without आपके permission। और आपका पूरा deta खतम करते है, तो ये trick से आप इस problem को solve कर सकते हो।

आपको Whatsapp में जाकर Settings पर click करना है और Data and Storage Uses पर click करना है, click करने के बाद आपको एक When using mobile data का option दिखाई देगा आपको उस पर click करना है और सारे tick को untick करना है जिससे कुछ भी आपके permission के बिना download नही होगा।

Tips & Trick No 18

दोस्तो ये trick शायद से आप जानते होंगे इसमे आप भेजे हुये massage को अपने ओर दूसरे के फ़ोन से delete कर सकते हो

इसके लिये जो massage आप delete करना चाहते उसे long press करना होगा जैसे ही आप long press करते हो तो आपको ऊपर दिये गये delete option पर click करना होगा जैसे आप click करोगे आपको Delete from everyone का option दिखाई देगा उसपर click कर आप उस massage को अपने ओर दूसरे के mobile से delete कर सकते हो।

परंतु दोस्तो ये massage आप सिर्फ़ एक घंटे के अंदर ही delete कर पाओगे।

Conclusion

दोस्तो आष्या करता हु आपको ये 18 tips and tricks पसंद आये होंगे अगर आपको भी Whatsapp trick पता है तो आप नीचे दिये गए comment बॉक्स में बता सकते जी जिसे हम इस लेख में डालेंगे ओर दोस्तो आपको ये Top 18 Useful Whatsapp Tips And Tricks कैसे लगे please हमे comment में बताई ये

धन्यवाद।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Akash Sawdekar है the24hindi.com का Author हु। दोस्तों मुझे Internet पर जानकारी पढ़ना बोहत पसंद है, अगर आपको भी मेरी तरा जानकारी पढ़ना अच्या लगता है तो आप इस Site को Subscribe कर सकते हो धन्यवाद।

Leave a Comment

Translate Here🙋‍♂️🙋‍♀️
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker बंद करे!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock